logo

फिरोजाबाद/17 सितम्बर/सू0वि0 उत्तर भारत की सुप्रसिद्ध फिरोजाबाद रामलीला के भव्य, सुनियोजित व सुचितापूर्ण आयोजन क

फिरोजाबाद/17 सितम्बर/सू0वि0
उत्तर भारत की सुप्रसिद्ध फिरोजाबाद रामलीला के भव्य, सुनियोजित व सुचितापूर्ण आयोजन के लिए जिलाधिकारी रवि रंजन ने आदेश जारी कर रामलीला मंचन हेतु एक तदर्थ प्रशासनिक कमेटी का गठन किया है, जिसमें नगर मजिस्ट्रेट मनोज सागर को अध्यक्ष व उप जिलाधिकारी सदर मनोज सिंह को सचिव तथा वित्तीय कार्याें के लिए जिला लेखा परीक्षाधिकारी को नामित किया है। यह तदर्थ प्रशासनिक श्री सनातन धर्म रामलीला महोत्सव समिति के कर्तव्य, उददेश्य एवं कार्यों के लिए मेलाधिकारी तहसीलदार सदर सुरेन्द्र कुमार व मीडीया प्रभारी जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर व कोषाध्यक्ष, वरिष्ठ कोषाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव के अतिरिक्त 10 समाजसेवी सदस्य भी होंगे। प्रबन्ध समिति के सदस्यों की रिक्ति एवं प्रतिपूर्ति के लिए प्रबन्ध समिति के समाज के दस सदस्यों में से यदि किसी सदस्य की रिक्ति आकस्मिक मृत्यु होने पर, त्याग पत्र देने पर, कर्तव्य में लापरवाही अथवा अन्य कारणों से हटाये जाने पर होती है तो उसके स्थान पर नये सदस्य की नियुक्ति प्रशासनिक कमेटी के आपसी विचार विमर्श से की जाएगी।
प्रशासनिक समिति के अध्यक्ष के अनुमोदन से समिति के सचिव आयोजनों की तैयारी के लिए समय-समय पर आवश्यकतानुसार बैठकें बुलायेंगे। बैठकों के संचालनों की प्रक्रिया प्रबन्ध समिति का अध्यक्ष और उसकी अनुपस्थिति में सचिव बैठक की अध्यक्षता करेगे। बैठक में विचार करने के लिए संकल्प अथवा विशिष्ट प्रस्तावों का प्रालेख सचिव को भेजा जायेगा। यह उसे अध्यक्ष की अनुमति से सदस्यों को भेजे जाने वाली कार्य सूची में सम्मिलित कर लेगा। कोई भी विषय, जो कार्य सूची में सम्मिलित न हों, तो प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष की अनुज्ञा से बैठक में विचारार्थ लिया जा सकता है। किसी संकल्प को देने वाली सदस्य की अनुपस्थिति में अध्यक्ष उसे किसी ऐसे अन्य सदस्य द्वारा अनुज्ञा दे सकता है जो बैठक में उपस्थित हो और ऐसा करने में सहमत हो। प्रबन्ध समिति के अधिकार में बजट पर विचार करना व उसे स्वीकृत करना। मेले व बड़े आयोजनों के लिए निम्न उप समितियों के सदस्यों एवं संयोजकों को मनोनीत करना एवं उन्हें अधिकृत करना। मेला कमैटी, श्रृंगार कमैटी, लीला कमैटी, व्यवस्था कमैटी, बारात कमैटी, निर्वाण कमैटी, प्रदर्शनी कमैटी, सांस्कृतिक कमैटी व संस्था से सम्बन्धित संस्थाओं को कार्य संचालन करना व आवश्यक देख रेख करना। वित्तीय प्रबन्ध करना। संस्था के हित में आवश्यक व्यय करना और उसके द्वारा संचालित संस्थाओं की वित्तीय स्थिति की देख रेख करना तथा उसके व्यय की व्यवस्था करना। संस्था के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए कार्य करना। संस्था के पदाधिकारी या पदाधिकारियों को अधिकार प्रदान करना। संस्था के समस्त पदाधिकारियों तथा अधिकारियों के कार्यों की देख रेख रखना कि वह विधानान्तर्गत कानून तथा नियमों की सीमा में कार्य करते हैं। विशिष्ट सदस्यों को मनोनीत करना। प्राचीन परम्पराओं को जारी रखते हुए दशहरे के पश्चात दंगल का आयोजन, चैत्र माह के नव दुर्गा मेले का आयोजन, होली के अवसर पर कंस मेला तथा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पश्चात दधिलीला का भी आयोजन कराना। उपरोक्त के अतिरिक्त मेले के दौरान लगने वाली खेल तमाशा, झूले, बाजार आदि को किराये पर उठाना तथा विगत वर्षों की भांति किराया वसूल करके आय अर्जित करना, जिसकी देख रेख सचिव द्वारा की जायेगी। रामलीला परिसर में काठ बाजार तथा अन्य दुकानें ंभी स्थिति हैं जिनसे परम्परा अनुसार किराये के अतिरिक्त रामलीला महोत्सव के आयोजन हेतु सहयोग राशि की वसूली भी प्रशासनिक समिति के सचिव के देख रेख में की जायेगी तथा उपरोक्त समस्त आय मेलों तथा समय समय पर होने वाले आयोजनों पर खर्च की जायेंगी। यह कमेटी जब तक किसी सक्षम न्यायालय का कोई आदेश इस संदर्भ में नही होता है तब तक इस कमेटी के द्वारा रामलीला एवं अन्य सभी कार्यक्रमों का आयोजन कराया जायेगा। कमेटी के दस समाजसेवी सदस्यों के नाम इस प्रकार से है, श्याम सिंह यादव जैन नगर, पं0 मुन्नालाल शास्त्री दुर्गानगर, विजय कुशवाह आसफाबाद अमृती नगर, नीतीश अग्रवाल 17 चौकी गेट, प्रफुल्लित कुमार असरफी नगर हिमाऊपुर, हरिओम ओम नगर, अनुप कुमार बौधाश्रम, हरिओम प्रकाश शर्मा महावीर नगर, राकेश अग्रवाल जैन नगर व डा0 प्रभाकर राय गोमती नगर रैहना।

जिला सूचना अधिकारी फिरोजाबाद

14
16859 views